सीवान, अक्टूबर 8 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत के चकरी गांव में बिजली की तार नहीं जोड़ने को लेकर के ग्रामीणों का प्रदर्शन किया। ग्रमीणों ने बताया कि चकरी गांव के वार्ड नंबर 2 में बिजली का तार 3 अक्टूबर से गिरा हुआ है। जिसे जोड़ने के लिए ग्रमीणों ने विभागीय जेई व एसडीओ से बात की। पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जोड़ दिया जाएगा, परंतु 3 दिन बाद तक कोई मिस्त्री नहीं आया। सोमवार को पुनः ग्रमीणों ने पदाधिकारी से बात की। पदाधिकारी ने मिस्त्री तुरन्त भेजने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में धर्मेंद्र यादव, दरोगा यादव, साहब यादव ,अशोक यादव, जगपति यादव, रामपति यादव, आशीष कुमार ,गोलू कुमार, लखिया देवी ,देवंती देवी, लखपति देवी, कुमारी देवी ,सहित अन्य लोग भी शामिल थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...