मोतिहारी, नवम्बर 16 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के अमवा गदियानी टोला गांव में रविवार को बिजली की तार की चपेट में आने से एक राज मिस्त्री की मौत हो गई।मृतक राज मिस्त्री नौवाडीह पंचायत के अहीर टोली गांव निवासी मदन यादव (45) था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राज मिस्त्री गदियानी गांव में मकान में सेंटरिंग का काम कर रहा था। इसी बीच बगल में बिजली की तार लटका हुआ था जिसके चपेट में आ गया। घटना के बाद आनन फानन में उक्त जख्मी मिस्त्री को मजदूर व ग्रामीण पीएचसी ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर एसआई अमन कुमार को पुलिस बल के साथ भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर, घटना के बाद से परिजनों का...