चित्रकूट, अगस्त 27 -- चित्रकूट, संवाददाता। धर्मनगरी चित्रकूट के सीतापुर कस्बा स्थित बूड़े हनुमान मंदिर को जाने वाले मार्ग में बिजली की तारों के सहारे पेड़ टिक गया है। पेड़ के आंधी-बारिश के दौरान टूटने की पूरी आशंका बनी है। लोगों को कहना है कि पेड़ गिरने से तार टूटने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिर भी बिजली विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मंदाकिनी किनारे बूड़े हनुमान मंदिर आने-जाने के लिए यही प्रमुख रास्ता है। मंगलवार और शनिवार को मंदिर में दर्शन करने के लिए स्थानीय के अलावा आसपास के लोग दर्शन करने पहुंचते है। इसके अलावा भंडारे आदि होने के दौरान आवागमन करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। दिन स्थानीय लोग भी आते-जाते है। इसी मार्ग पर रहने वाले श्याम सोलंकी ने बताया कि उनके घर की दीवार के ऊपर से बिजली की तार निकली है। इसी तार में एक पेड़ टिका ...