नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसके तहत बिजली की तारों के नीचे कांवड़ शिविर लगाने पर पांबदी रहेगी। प्रबंध निदेशक ने कहा कि कांवड़ यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील आयोजन है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध प्राथमिकता पर किए जाएंगे। यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों और डीजे की ऊंचाई निर्धारित मानकों के अनुरूप होगी ताकि वे विद्युत लाइनों से न टकराएं। किसी भी मार्ग परिवर्तन की सूचना 48 घंटे पहले संबंधित मुख्य अभियंता और नोडल अधिकारी को देनी होगी। वहीं मुख्य अभियंता नोएडा जोन एसके जैन ने कहा कि...