प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। सपाइयों ने बिजली विभाग पर छापेमारी की आड़ में लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है। तारिक सईद अज्जू के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सुबह की छापेमारी से सामान्य लोगों की परेशानी, स्मार्ट मीटर में गड़बड़ियां, सही मीटर वाले भवनस्वामियों के खिलाफ एफआईआर कराने आदि का आरोप लगाया गया। ज्ञापन देने वालों में लाल चंद कुशवाहा, बच्चालाल यादव, मृत्युंजय पांडेय, कमलेश कुशवाहा, शिव सिंह यादव, अनस सचिन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...