गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद के नेतृत्व में विद्युत विभाग में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विधायक योगी आदित्यनाथ को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र कुमार यादव को दिया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गोरखपुर शहर के स्थानीय विधायक हैं, इसके बावजूद उनके विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की 'विद्युत बिल माफी योजना' का लाभ आम जनता को सही ढंग से नहीं दे रहे हैं। निर्धारित तिथियों के बावजूद उपभोक्ताओं को बार विभाग के ...