मऊ, अप्रैल 7 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा रईसा में रविवार की सुबह बांस बल्ली के सहारे लगाए गए बिजली के तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में आग लग गई। तेज पछुवा हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 150 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा रईसा स्थित नहर के किनारे दक्षिण रविवार की सुबह करीब 9 बजे रईसा निवासी देवेंद्र बहादुर राय खेत के किनारे बांस व बल्ली के सहारे लगाये गई विद्युत केबल में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। तेज पछुवा हवा के कारण आग...