मऊ, अप्रैल 9 -- मधुबन। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 खीरीकोठा हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की शाम विद्युत के तार से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। इस घटना में लगभग ढाई बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। वार्ड नंबर 9 खीरीकोठा हनुमान मंदिर के समीप बिजली की चिंगारी से गेहूं के खड़ी फसल में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। मौके पर जुटे सैकड़ों की संख्या में लोग आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भी ग्रामीणों की मदद से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक रामानंद मल्ल, कमलेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय सहित अन्य लोगों का लगभग ढाई बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने इस घटना में हुई क्षति का ...