छपरा, नवम्बर 2 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के छोटा तेलपा मोहल्ले में रविवार की संध्या 11 वर्षीय किशोर 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घायल किशोर की पहचान छोटा तेलपा निवासी राजेश राय के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह पतंग उड़ा रहा था तभी बिजली के चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर हरेंद्र ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। मढ़ौरा में चुनाव प्रेक्षक के साथ फोर्स ने किया फ्लैगमार्च मढ़ौरा, एक संवाददाता। भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से रविवार को मढ़ौरा में चुनाव प्रेक्षक के साथ यहां के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र पुलिस ब...