सीवान, मई 14 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान घुरघाट गांव निवासी लालबाबू शर्मा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को लालबाबू शर्मा घर में काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गए। इससे वह बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...