बगहा, जून 28 -- पिपरासी। स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित सेमरा लंबेदहा पंचायत के श्रीपतनगर गांव निवासी एक युवक की मौत गुजरात के बड़ौदा में जेसीबी चलाते वक्त बिजली के चपेट में आने के कारण होने की बात सामने आई है। इसको ले युवक के परिजनों का रोरो के बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के पिता ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि उनका 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण चौहान बीते दो वर्ष गुजरात के बडौदा में रह कर जेसीबी चलाने का काम सिख कर जेसीबी चलाने का काम करता था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था इस कारण परिवार का खर्च चलाने की जवाबदेही ज्यादा उसी पर रहती थी। शनिवार को जेसीबी से कही खुदाई कर रहा था। इस दौरान जमीन के अंदर कही से बिजली के तार का अर्थ आ गया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद रश्तिेदारों ने भर्ती कराया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्...