बुलंदशहर, जनवरी 1 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान में दुकान के ऊपर निर्माणधीन भवन के लिंटर गिरने के दौरान बिजली लाइन से लोहे की सरिया टच होने पर बिजली की चपेट मजदूर सहित दो लोग आ गए। चिकित्सकों ने मजदूर को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया है। क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी ताहिर ने बताया कि उनकी दुकान के ऊपर निर्माण के दौरान लिंटर गिराने का कार्य चल रहा था। जिस पर मोहल्ला बुर्ज निवासी आबिद मजदूरी कर रहा था। इस दौरान लोहे की एरिया निकटवर्ती बिजली लाइन से टच हो गई। जिससे सरियों से बने लोहे के जाल में करंट उतर आया और आबिद उसकी चपेट में आ गया। जिस पर उन्होंने किसी तरह से लोहे की सरिया को लाइन से हटाते हुए आबिद को बचाया। जिस पर वह भी करंट की चपेट में आ गए। मदद के लिए बुलाने पर परिजन सहित अन्य लोग वहां पह...