रामपुर, जून 15 -- बिजली की चपेट में आए मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। 5 दिन पूर्व राजमिस्त्री के साथ काम करते समय मजदूर बुरी तरह से झुलस गया था। मजदूर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव का है। गांव निवासी नरेश उम्र 28 वर्ष राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का कार्य करता था। 5 दिन पूर्व गांव में ही छत पर मसाला देने के दौरान मजदूर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। गंभीर रूप से घायल मजदूर को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की शाम इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। परिजन मजदूर का शव घर लेकर पहुंचे तो कोहरा मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...