गया, जनवरी 21 -- बिजली की स्थिति खराब है। लगातार सप्लाई नहीं मिलने से मशीन बार-बार चालू करना महंगा पड़ता है। गर्मी में समस्या गंभीर हो जाती है। बिजली दर भी अधिक है। इस तरह की समस्याओं के बीच उद्योग-धंधे कैसे चलेंगे। सड़क, जलजमाव, बाजार व कच्चा माल का स्थानीय स्तर नहीं मिलना गंभीर समस्या है। इन समस्याओं को बिना दूर किए इंडस्ट्रीज नहीं चल सकती। ये समस्याएं बुधवार को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त बैनरे आयोजित ह्य उद्योग और व्यापा संवादह्ण में उद्यमी व कारोबारियों ने रखीं। गुरारू में पीवीसी फैक्ट्री चलाने वाले मो. अफरोज ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या लचर बिजली आपूर्ति है। मानपुर के उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बीमारी फैक्ट्री को भी चालू करने की जरूरत है। बिजली बार-बार ट्रिप करती है। गुरारू के टेक्सटाइल कारोबारी ने...