बागेश्वर, जनवरी 14 -- बागेश्वर। जिले में इन दिनों बिजली की खपत बढ़ गई है। इस कारण पूर्व में लगे ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ रहा है। इस कारण अघोषित बिजली कटौती बढ़ गई है। खासकर सुबह के समय पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस समस्या के निजात दिलाने के लिए विभाग ने एक और ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इस कारण टैक्सी स्टैंड ताकुला मार्ग क्षेत्र में आपूर्ति ठप है। ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह विद्युत खपत 160 एम्पीयर हुई है। जो जनवरी में बढ़कर 250 एंपीयर पहुंच गई है। उत्तरायणी मेला व ठंड अधिक होने के कारण यह ट्रांसफार्मर में भार बढ़ गया है। इसे देखते हुए विभाग ने बुधवार को एक और ट्रांसफार्मर लगाना शुरू किया है। ताकुला टैक्सी स्टैंड के पास 250 केबीएच का एक और ट्रांसफार्मर लगेगगा। तांकि अतिरिक्त विद्युत भार को विभाजित किया जा सके। ...