पडरौना, जनवरी 22 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा निवासी एक किशोर चार दिन पूर्व बगल के टोले पर एक व्यक्ति के घर निजी आयोजन में टेंट लगाने के दौरान पाइप खड़ा करते समय हाई टेंशन तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था l मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मंगलवार की रात में किशोर किशन की मौत हो गई l इसकी खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया l कटाई भरपुरवा के हनुमानगंज टोला निवासी नन्दकिशोर पटेल का 15 वर्षीय लड़का किशन पटेल गांव के एक टेंट व्यवसायी के यहां मजदूरी पर काम करता था l पिछले रविवार की सुबह बगल के टोला गुरजहवा निवासी एक व्यक्ति के घर निजी आयोजन में गया था, जहां पर टेंट लगाने का काम कर रहा था l इस दौरान टेंट का पाइप खड़ा करते समय उपर से गुजरे 11 हजार का हाई वोल्टेज तार में पाइप ...