हाजीपुर, नवम्बर 30 -- महुआ,एक संवाददाता। बिजली की करंट की झटका लगने से युवक पोखर में जा गिरा। जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। घटना बीते शुक्रवार की शाम महुआ थाने के रजिया पोखर की है। मृतक 35 वर्षीय गुड्डू सिंह कटहारा थाने के बकसामा निवासी बीके सिंह का पुत्र था। बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह महुआ थाना क्षेत्र के रजिया पोखर के समीप खेत में लगी फसल तंबाकू की फसल में खाद डालकर उसमें सिंचाई करने गया था। जहां पर पूर्व से पोखर में किसी किसान के द्वारा बिजली मोटर संचालित कर अपने खेतों में सिंचाई की जा रही थी। इसी दौरान गुड्डू सिंह अपना पंपसेट लेकर पोखर में लगाने चला गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बिजली तार में स्पर्श हो जाने से उसे झटका लगा औ...