सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। धनौती थाना क्षेत्र के बढ़ेया में शुक्रवार की सुबह बिजली की करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला स्थानीय निवासी राजेश साह की 29 वर्षीय पत्नी रानी देवी बतायी जा रही है। इधर मौत के बाद पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि रानी देवी घर की साफ-सफाई कर रही थी। अचानक इसे करंट लग गया। आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से इसे मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही रानी देवी की मौत की खबर परिजन को हुई कि सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ग्रामीण ने बताया कि इनके दो छो-छोटे बच्चे हैं।

हिंदी हिन्...