कटिहार, जून 14 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत अन्तर्गत कोल्हन गांव में गुरुवार की देर रात अचानक गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा गांव। ग्रामीण दहशत में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत स्थित कोल्हन गांव बिहार एवं बंगाल सीमा पर अवस्थित है,जहां बिहार से बंगाल में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। इस बाबत लगातार लो वोल्टेज को देखते हुए ग्रामीणों ने बिहार से बंगाल में बिजली आपूर्ति को बंद करने को लेकर एकत्रित हो गए। कई लोगों का बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। लेकिन इसी बीच कोलहन गांव के किसी व्यक्ति द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गईं। गोलियों की तड़तड़ाहट से सैकड़ों लोगों के बीच भगदड़ मच गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आजमनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही आजमनगर प...