मिर्जापुर, मई 15 -- मिर्जापुर,संवाददाता। गर्मी के दिनों में आवेर लोडिंग के चलते बार-बार हो रही ट्रिपिंग से नगरवासियों के दिन का चैन व रातों की नींद हराम हो गई है। हालत यह है कि दिन में दुकान,व्यवसाय और कारखानों के साथ ही एयर कंडीशन के चलते शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर लोड़ बढ़ गया है। जिससे दिन के तपती दोपहरी में जब पंखे और कूलर की हवा की जरूरत होती है तक बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। सुबह से प्रथम पाली का काम कर लंच आदि के समय में लोग पांच मिनट विश्राम करने की सोचते हैं तब बिजली खलल बन जाती है। इसी तरह से शाम 8 बजे के बाद से बिजली के बार-बार कटने और आने का क्रम शुरू हो जाता है। मंगलवार की शाम को 10 से लेकर 11 बजे के एक घंटे के अंतराल में लगभग 20 से 25 ट्रिपिंग हुई। शाम का भोजन करने के बाद जैसे ही लोग बिस्तर पर आराम करने के लिए...