बलरामपुर, अप्रैल 24 -- गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौली से रेहरा बाजार क्षेत्र के लगभग 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति गंभीर हो गई है। अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र से लगभग आधा सैकड़ा गांव को विद्युत आपूर्ति होती है। भीषण गर्मी में बिजली की लगातार कटौती से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद्र की 33/11 केवी लाइन अक्सर खराब रहने से आपूर्ति बाधित हो रही है। दिन-रात में मिलाकर दर्जनों बार बिजली की आवाजही बनी रहती है। बार-बार ट्रिपिंग होने से घरेलू उपकरण खराब हो रहे हैं। गौरव सिंह, राधेश्याम श्रीवास्तव, पंकज, मनीष तिवारी,राजू, धर्मेंद्र समेत कई लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की उदासीनता से समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र से नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है। विद्युत कर्मी संद...