गंगापार, जून 14 -- भीषण गर्मी के बीच खराब विद्युत आपूर्ति ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। विद्युत उपकेंद्र गौहनिया में पिछले पंद्रह दिनों से लगातार बिजली कटौती और ट्रिपिंग से जूझ रहे हैं। दिनभर में सैकड़ों बार बिजली आती-जाती है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात में भी बिजली की आंख-मिचौली जारी रहती है, जिससे लोगों की नींद हराम हो गई है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त विद्युत उपकेंद्र में लगे उपकरणों का नवीनीकरण भी हो गया है किन्तु विद्युत आपूर्ति व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। बिजली के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। दिन भर में दर्जनों बार बिजली की आवाज ही बनी रहती है। इस बारे में जेई विद्युत केंद्र गौहनिया ने कहा है कि उपर से आ रही आपूर्ति के चलते अक्सर सप्लाई बाधित होने से यह समस्या है।

हिंदी हिन्दुस्त...