देवरिया, मई 13 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बिजली की लगातार आवाजाही से पांडेय चक उपकेंद्र के उपभोक्ता बेहाल हो चले हैं। इस उपकेंद्र के तीनों फीडर में भीषण कटौती की जा रही है। सबसे बदतर स्थिति रामपुर कारखाना फीडर की है, जहां ग्रामीण क्षेत्र से भी कम आपूर्ति की जा रही है। जबकि विभाग ने शहर के समान आपूर्ति देने के लिए इस उपेंद्र से रामपुर कारखाना फीडर को अलग किया है। बढ़ते तापमान के साथ देवरिया उत्तरी के उपभोक्ताओं को बिजली महकमा आपूर्ति में कोताही शुरू कर दिया है। बिजली की आवाज आई और कटौती का आलम यह है कि रात में भी हर एक से दो घंटे बाद बिजली गुल हो जा रही है। प्रदेश सरकार ने किसी भी मौसम में अपरिहार्य कारण होने पर ही रात को कटौती करने का निर्देश दे रखा है। सरकार का आदेश है कि शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति...