गौरीगंज, जुलाई 1 -- सरकारी कार्यालयों के भी कार्य प्रभावित शुकुल बाजार। संवाददाता सप्ताह भर से बेपटरी चल रही बाजार शुकुल की बिजली व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई। क्षेत्र में 33 केवी में रविवार की रात करीब 10 बजे फिर फॉल्ट हो गया। इससे बाजारशुकुल और महोना उपकेंद्र ठप हो गए। दोनों उपकेंद्रों से जुड़ी करीब एक लाख से अधिक की आबादी ने जागकर रात काटी। निर्बाध बिजली आपूर्ति के नाम पर बीते वर्ष कठौरा में करीब चार किलोमीटर तक 33 हजार केवी की भूमिगत केबल बिछाने व नए तार बदलने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन इसका कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा। नमी और सीपेज के कारण आए दिन या तो केबल फुंक जाती है या तो ज़म्फर। रविवार की रात करीब 10 बजे 33 केवी की लाइन में महोना के पास आए फॉल्ट से बाजारशुकुल और महोना दोनों उपकेंद्र ठप हो गए। खेती-किसानी का कार्य बाधि...