रामपुर, मई 20 -- शहर से लेकर देहात तक बिजली की आवाजाही से लोगों की समस्या बढ़ गई है। लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए कूलर और एसी की व्यवस्था की है, लेकिन ये सभी केवल सोपीस बनकर रह गए हैं। प्रतिदिन की स्थिति यह है कि दिन में 10 से 15 बार बिजली ट्रिप करती है। एक बार बिजली गई, तो आधे से एक घंटे की प्रतीक्षा आम है। कई बार मरम्मत के नाम पर चार से पांच घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। ऐसे में नागरिकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंचता है। लोगों ने कहा कि शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन समाधान के नाम पर कोई-न-कोई बहाना बना दिया जाता है। शहर से लेकर देहात तक बिजली की अंधाधुंध कटोती से हाहाकार मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...