मधेपुरा, सितम्बर 15 -- मुरलीगंज निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बिजली की आंख-मिचौली से उपभोक्ताओं को परेशानी बढ़ गयी है। पूरे दिन पावर कट की समस्या बनी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में धान का पटवन सहित आवश्यक कामकाज प्रभावित हुआ है। पावर कट और फेज डाउन की बड़ी समस्या बनी हुई है। मुरलीगंज के विकास आनंद ने कहा कि बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आमलोग परेशान हो रहे हैं। दो दिनो से पूरे दिन रात में लगभग पच्चीस से तीस बार बिजली कट हुई है। दग्घिी के सुनील सिंह राठौर, कोल्हायपट्टी के अंकेश यादव, हरिपुर तिनकोनमा के आलोक यादव, गंगापुर के राजेश रोशन पंडित ने कहा कि दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली बनी हुई है। सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं होने से किसान के साथ-साथ आमलोगों का आवश्यक कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोगों ...