हाजीपुर, जुलाई 2 -- सहदेई बुजुर्ग।संवाद सूत्र पिछले कई दिनों से सहदेई बुजुर्ग में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हो रहे हैं। अनियमित विद्युत आपूर्ति ने इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिन हो या रात कभी भी बिजली की निर्वाध आपूर्ति नहीं हो रही है।पिछले लगभग पंद्रह दिनों से बिजली के निर्वाध आपूर्ति लोगों के लिए दिवा स्वप्न बनकर रह गया है।सबसे बुरी हालत तो दिन में होती है।दिन के समय गर्मी भी खूब होती है और इस समय बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है। कभी दस मिनट पर, कभी पंद्रह मिनट पर कभी आधे घंटे पर बिजली आती और जाती रहती है। रात में कुछ हद तक स्थिति में सुधार होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रात में भी बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है। हद तो यह है कि हल्की वर्षा हो जाए तो उसके बाद देर तक बिजली की आपूर्ति बाधित हो ज...