पाकुड़, अप्रैल 24 -- महेशपुर। एक संवाददाता गर्मी का मौसम और अनियमित विद्युत आपूर्ति का लगता है चोली-दामन का साथ है। सुनने में यह जरा अटपटा लगता है। पर इन दिनों महेशपुर प्रखंड में जहां सूर्य की तेज किरणें, उमस तथा बुधवार से चल रही गर्म हवा के थपेड़ों ने प्रखंड वासियों का जीना दूभर कर रखा है। वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमित आपूर्ति, अगर कहें तो 24 घंटों में 24 बार विद्युत आपूर्ति का अघोषित काटे जाने से आमलोगों की अवस्था जले पर नमक छिड़कने जैसी होकर रह गई है। व्यवसाय के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा उनके स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ रहा है। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली से विद्युत उपभोक्ता खासे परेशान हैं। विद्युत आपूर्ति होने के बाद लो-वोल्टेज की समस्या कोढ़ पर खाज की तरह ...