रांची, अप्रैल 26 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। धमधमिया कॉलोनी के लोग लगातार दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं। एक ओर जहां भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह होते ही बिजली गायब हो गई और पूरे दिन में केवल कुछ देर के लिए बिजली आई थी। दोनों दिन शाम में बिजली बहाल की गई। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसे दिन के समय ठीक करने की कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके, समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि दिनभर बिजली नहीं रहने से पंखा, कूलर बंद रहते हैं और भीषण गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है। लोगों ने मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति में सुधार किय...