गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। अधूरी व्यवस्थाएं और बिजली की आंख-मिचौली से परेशान गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के निवासियों ने मंगलवार को आवास एवं विकास परिषद के विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया। सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के एओए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने बताया सोसाइटी की बिजली हैंडऑवर, फायर सिस्टम हैंडओवर एवं लिफ्ट हैंडओवर में आवास-विकास परिषद लापरवाही बरत रहा है। इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा है। एओए सचिव अतुल राय ने सोसाइटी को 33 केवी लाइन की 10,000 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की आवश्कयता है, जबकि केवल 11केवी लाइन से मात्र 6400 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई हो रही है। मानक पूरे नहीं होने से ही यूपीपीसीएल बिजली हैंडओवर लेने को तैयार ...