उरई, मई 5 -- आटा। बिजली की आंख मिचौली से जलापूर्ति बाधित हो रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पानी की आपूर्ति सही ढंग से की जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आटा में सबसे ज्यादा पानी के लिए लोगो को मशक्कत करनी पड़ रही है। जबकि जल संस्थान के दो ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने से समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। ठेकेदारों ने पाइप लाइन तो बिछा दी लेकिन टोटियां लगाना भूल गए। ऐसे में भीषण गर्मी में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं परासन में टंकी अभी निर्माणाधीन है इसमें अभी समय लगने के आसार हैं। लाइट की सही व्यवस्था न होने से लोगों को पानी के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पानी के लिए लोग हैंडपंप पर...