बरेली, जुलाई 15 -- फोटो कैप्शन: फोटो-3- बैठक में बोलते विधायक डा. एमपी आर्य। नवाबगंज। पिछले कई दिनों से कस्बे में चल रही बिजली की आंख मिचौली से विधायक खासे नाराज है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने बिजली अधिकारियों को अपने आवास पर बुला कर उनके साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिजली अधिकारियों की फटकार लगाते हुए साफ कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाशत नहीं की जाएगी। अगर उनके क्षेत्र के लोग परेशान होंगे। तो आपको भी परेशानी होगी। जिसपर एसडीओ ने तीन दिन में बिजली आपूर्ति दरुस्त होने का आश्वासन दिया। पिछले कई दिनों से कस्बे की बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है। जिसकी लोग बार-बार विधायक डा. एमपी आर्य से शिकायत कर रहे है। जिसे देखते हुए मंगलवार को विधायक ने अपने आवास पर क्षेत्र के बिजली अधिकारियों को बुला उनके साथ बैठक की। बैठक में मौजूद...