मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- सर्दी के मौसम में भी बिजली की आंख मिचौली से नागरिकों में रोष बना है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली में कटौती नहीं करने और निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति दिए जाने की मांग की है। नगर में बिजली की आंख मिचौली के कारण यहां के लघु उद्योग, उपभोक्ता एवं व्यापारी बिजली की अधिक कटौती होने के कारण से काफी परेशान हैं, उनमें बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त होता जा रहा है। नगर के राशिद अंसारी, मोना विश्नोई, वसीम आदि ने बताया कि बिजली में अधिक कटौती होने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बैंडेज कार्य बीच में यदि मशीन रुक जाती है तो उससे लेवर भी खाली रहती है और कार्य करने में भी बाधा उत्पन्न होती है। कांठ नगर के सभी उपभोक्ता व स्थानीय लघु उद्योग व्यापारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ब...