मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रात में बिजली की आंख मिचौली जारी है। सोमवार व मंगलवार की रात भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी रही। अधिकांश इलाके में रात के एक बजे के बाद से बिजली गायब रही। इससे गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। लोग पूरी रात हाथ पंखा झेलते रहे। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग और बीमार अधिक परेशान रहे। शहरी क्षेत्र में अहियापुर, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, दादर, मिठनपुरा, भगवानपुर और शहर से सटे मुशहरी, बेला, शेरपुर, पहाड़पुर के साथ सरैया, कांटी, मड़वन व मोतीपुर इलाके में रात में बिजली नहीं रही। इससे करीब 30 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित रही। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण इलाकों में 50 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी। मनियारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली व्यवस्था चौपट रही। ग्रामीण लगातार बिजली ...