पूर्णिया, जुलाई 27 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति इन दिनों लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। भीषण गर्मी और उमस के बीच हर 10-15 मिनट पर बिजली का आना-जाना लगा रहता है, जिससे आमजन खासकर छात्र, महिलाएं और बीमार लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बावजूद बिजली की उपलब्धता लगातार घटती जा रही है। उपभोक्ताओं विनय कुमार राय, संजीव कुमार, अभिषेक शर्मा, छाया देवी, किरण देवी सहित कई लोगों ने बताया कि शाम होते ही बिजली का कटना शुरू हो जाता है और रात में बिजली नहीं रहने से ना तो चैन की नींद मिल पाती है और ना ही बच्चों की पढ़ाई हो पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो तेज आंधी चलती है और न ही बारिश होती है, फिर भी लाइन कट जाना अब आ...