कोडरमा, जून 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने आम जनता की परेशानियां बढ़ा दी हैं। दिनभर में कई बार बिजली का आना-जाना अब आम बात हो गई है, लेकिन खासकर शाम और रात के समय बिजली की आंख-मिचौनी लोगों को खासा परेशान कर रही है। उमस भरी गर्मी में लोग राहत पाने के लिए पंखा और कूलर का सहारा लेना चाहते हैं, लेकिन बिजली की अस्थिरता ने सभी इंतजामों को बेकार कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार एक ओर स्मार्ट मीटर लगाने की बात कर रही है, लेकिन बिजली आपूर्ति का सिस्टम ही 'स्मार्ट नहीं है। लोगों ने बिजली विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। इधर, लोगों ने बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोड शेडिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से बिजली की कटौती की जा रही है, जिससे आम लोग...