चतरा, जून 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। एक तो भीषण गर्मी उपर से बिजली की आंख मिचौनी ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। तपती गर्मी के कारण शरीर से लगातार पसीने निकल रहे हैं। लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। ऐसे में बिजली का घंटों नहीं रहना लोगों को मुश्किल में डाल दे रहा है। बिजली आ रही भी रही है तो कुछ देर अपनी झलक दिखाकर गायब हो जा रही है। कभी एक फेज में बिजली रहती है तो दूसरा फेज में गायब। लो वोल्टेज की समस्या भी लगातार हो रही है। शहरवासियों का कहना है कि बिजली विभाग ऐसे गर्मी में अगर बिजली नियमित रूप से बिजली नहीं देती है तो लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि गर्मी से पहले तक बिजली काफी अच्छा रहा। लोगों को नियमित बिजली मिली। 20 से 22 घंटे तक बिजली मिलती रही, लेकिन गर्मी आते ही बिजली चरमरा गयी है। विभाग ने मेंटेने...