शामली, जून 14 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सुभाष चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर हुई बैठक में व्यापारियों ने काफी दिनों से हो रही बिजली की आंख मिचोली व कम वोल्टेज की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होने कहा कि हर एक घंटे के बाद बिजली कट से जल्द समाधान नही मिला तो आन्दोलन किया जायेगा। बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता कर उन्हें आए दिन हो रही बिजली की कटौती व लो वोल्टेज तथा लगातार हर एक घंटे के बाद लगने वाले कट से अवगत कराया। कहा कि इस चरमराई विद्युत व्यवस्था में व्यापारियों के व्यापार चौपट हो रहे हैं। छोटे उद्योग बंदी के कगार पर है। इसलिए विद्युत विभाग की कार्यशैली में परिवर्तन कर इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की ...