रामपुर, जून 10 -- जिले में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर विद्युत उपभेक्ता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से शहर के साथ-साथ देहात के लोग भी काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में शहर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसकी कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली ...