बेगुसराय, जून 27 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर में बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रहने एवं बैंक का इन्वर्टर खराब रहने से यूको बैंक की खोदावंदपुर शाखा में कामकाज प्रभावित हो रहा है। बिजली व्यवस्था नहीं रहने से शुक्रवार को बैंक में कामकाज बाधित रहा। इस संदर्भ में बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में लगा इन्वर्टर पिछले एक महीने से खराब है। इसकी लिखित सूचना जोनल कार्यालय को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बिजली व्यवस्था में गड़बड़ी रहने से न केवल बैंक का जरुरी कार्य बाधित होता है बल्कि ग्राहकों के कामकाज भी नहीं हो पाते हैं। रुपए क़ी जमा निकासी नहीं होने से ग्राहकों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...