गंगापार, जून 18 -- पिछले एक सप्ताह से औसत चार घंटे प्रतिदिन बिजली मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मांडारोड उपकेंद्र पर धरना और प्रदर्शन कर अव्यवस्था के खिलाफ नारे लगाते हुए अधिशाषी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना लगभग दो घंटे तक चला। मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित खवास का तारा फीडर से जुड़े बेदौली, कोसड़ा कला, गिरधरपुर, बरबसपुर, खवास का तारा, सिकरा आदि गांवों के उपभोक्ता केपी सिंह, आशीष कुमार मिश्रा, सुशील कुमार चौबे, जय शंकर पांडेय, अनिल पांडेय, हीरा लाल तिवारी, कमलेश विश्वकर्मा, अभिषेक पांडेय, सुनील विश्वकर्मा, अजय शुक्ला, राजेश शुक्ला, योगेश पांडेय, सौरभ पांडेय, अजय सोनकर, रोहित शर्मा, आनंद शर्मा, अभिषेक तिवारी, अभिषेक केशरी, विमलेश शुक्ला आदि तमाम लोग बुधवार दोपहर बारह बजे मांडा रोड उपकेंद्र पर पहुंच कर गेट के बाहर भारतगंज मांडा ...