कन्नौज, जुलाई 21 -- मानीमऊ,संवाददाता। बिजली की अघोषित कटौती से क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों की मानें तो घरेलू बिजली दिन में महज चार से पांच घंटे ही आती है। वहीं नलकूप पर भी बिजली सप्लाई तीन से चार घंटे आती है। जिससे किसानों की धान की फसल पिछड़ रही है। किसानों का कहला है कि इस समस्ज्ञया को लेकर अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। मानीमऊ क्षेत्र में विद्युत सप्लाई तीन फीडरों से होती है। जिसमें बहादुर पुर फीडर से जीटी रोड के उत्तर दिशा के गांव मड़हरपुर, मेंहदीपुर, मियागंज, सैय्यद पुर सकरी, दुरजनापुर,गदनपुर शर्मा, लक्ष्मनपुर, यासीनपुर, मित्रसेनपुर,सकरी खुर्द,दाईपुर, याकूबपुर व कई अन्य गांवों में विद्युत सप्लाई की जाती है। वहीं मोचीपुर फीडर से कपूरापुर,मधुपुर, मोचीपुर,तेरामल्लू, इसव...