रामपुर, जून 12 -- जिले में बिजली की अघोषित कटौती शहरवासियों से लेकर ग्रामीणों तक के लिए परेशानी का कारण बन रही है। बीते करीब एक माह से पूरे जनपद में भीषण बिजली संकट खड़ा हो गया है। कुछ दिनों से बढ़ी उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोग कराह उठे हैं। बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घंटों बिजली गुल रहती है। कभी ब्रेकडाउन तो कभी फाल्ट और कभी ट्रिपिंग के बहाने कटौती का खेल चल रहा है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। बेला बिजली घर से की जाने वाली आपूर्ति की व्यवस्था इस समय पूरी तरह से चरमराई हुई है। अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। शहर से लेकर देहात तक के सैकड़ो मोहल्लो और गावों में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। लेकिन अव्यवस्था के चलते लोग बिजली किल्लत से जूझ रहे हैं। घरों में लगे बिजली उपकरण शोपीस बन कर रह...