गाजीपुर, अगस्त 24 -- गाजीपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती और बार-बार ट्रिपिंग ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गर्मी के इस मौसम में जहां लोगों को राहत की उम्मीद होती है, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से हालात और खराब हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 18 घंटे की घोषित आपूर्ति के बावजूद सिर्फ 10 से 11 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बाकी समय या तो आपूर्ति बाधित रहती है या बार-बार ट्रिपिंग के कारण बार-बार बिजली जाती रहती है। इससे न सिर्फ घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। जिले के दिलदारनगर, नगसर, सुहवल, पतार, मरदह, बहादुरगंज, पहाड़पुर आदि गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में बिजली के तार बेहद जर्जर हो चुके हैं और कई जगहों पर पोल झुके हु...