रामपुर, मई 25 -- चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बीच बिजली की अंधाधुध कटौती से लोग परेशान हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह समस्या जारी है। शहर के अजीतपुर,ज्वालानगर, श्याम कालोनी, शाहबाद गेट, पहाड़ी गेट, सीआपीएफ गेट तो वहीं देहात के भोट,पटवाई, सैदनगर,खौद,केमरी, आदि में अंधाधुंध कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। जिले में काफी समय से बिजली का संकट बना हुआ है। ऐसे में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने कहा कि दिन और रात में बिजली की कटौती की जा रही है। बिजली आती है तो लो वोल्टेज होने से पंखा, कूलर और एसी चल नहीं पाते। ऐसे में गर्मी के कारण लोगों का हाल बुरा हो गया है। गर्मी में जहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। ऐसे में बिजली की बेतहाशा कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली न आने की वजह से कूलर, पंखे आदि उपकरण ठप हो गए और गर्मी ...