रामपुर, अप्रैल 29 -- जिले में बिजली की अंधाधुंध कटौती से उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार अच्छी बिजली देने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों की मनमानी के कारण लोगों को बिजली के दर्शन को तरसना पड़ रहा है। 24 घंटे में दर्जनों बार बिजली की आवाजाही से लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है। जहां विभाग शहर को 24 और देहात को 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रहा है, लेकिन शहरी उपभोक्ताओं को 15 से 16 और देहात को 10 से 12 घंटे बिजली ही मिल पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...