हापुड़, मई 28 -- नगर के आवास विकास स्थित वैशाली कालोनी में कई दिनों से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। भीषण गर्मी में दिन में तीन से चार घंटे सप्लाई मिल रही है। ऐसे में कालोनी की महिलाओं ने आवास विकास स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कार्यालय के कटआउट निकालकर बिजली सप्लाई ठप कर दी। वैशाली कालोनी की महिला सुषमा ने बताया कि वैशाली कालोनी में करीब चार से पांच हजार घर है। इन घरों को मात्र दो ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई दी जाती है। गर्मी के दिनों में मांग ज्यादा बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर जवाब दे जाते है और बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। दिन में दो से तीन घंटे या फिर चार से पांच घंटे ही बिजली सप्लाई मिलती है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को उठानी पड़ती है। उन्होंने...