फतेहपुर, जून 7 -- फतेहपुर, संवाददाता बिजली विभाग की कई समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अरा) ने पावर हाउस परिसर में धरना प्रदर्शन किया और स्पष्ट रूप से चेतावनी दी, बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। खजुहा रोड स्थित पावर हाउस में भाकियू के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ़ बबलू सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आए तेज आंधी तूफान के कारण तमाम गांव में बिजली के खंबे व तार टूटे पड़े हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति बंद है। अतः बिजली के खंभे खड़े करके तार जोड़कर आपूर्ति बहाल की जाए। आरोप लगाया कि बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जाता है यह उत्पीड़न बंद होना चाहिए। जाफरगंज क्षेत्र के कसियापुर पावर हाउस में नयापुरवा फीडर की मशीन सही कर कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। उन्...