मुंगेर, सितम्बर 24 -- सहरसा, हिटी। आम जन को जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है। विद्युत विभाग के कंपनी मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 25 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा अन्तर्गत प्रत्येक प्रखण्ड में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, भुगतान, नये विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत रीडिंग, खराब मीटर इत्यादि का त्वरित निवारण के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेगा। वर्तमान में सभी घरेलु उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अन्तर्गत प्रतिमाह 125 यूनिट खपत तक पूर्ण अनुदान दिया जा रहा है। लेकिनअभी भी उपभोक्ताओं में इस योजना की पूर्ण...