चतरा, अप्रैल 25 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला में बढ़ते गर्मी के साथ बिजली संकट भी गहराने लगा है। गर्मी में बिजली की खपत भी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होने लगी है। बिजली का लोड बढ़ने से प्रतिदिन ट्रांसफॉर्मर जलने और फ्यूज कट की शिकायत मिल रही है। वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र में बिजली 20 से 22 घंटा और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटा आपूर्ति किया जा रहा है। बिजली का लोड बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन औसतन तीन से कर ट्रांसफार्मर जल रहा है। अप्रैल माह में 24 तारीख तक 33 ट्रांसफार्मर जल चुका है। विभाग का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति किया जा रहा है। परंतु हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीणों के अनुसार बिजली 8 से 10 घंटा भी सही से नहीं मिल पा रहा है। कम विद्युत की आपूर्ति से रोजमर्रा से जुड़े कार्य ...